Faridabad/Alive News : पुलिस कमिश्नर दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने राहगीर से मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाहिद उर्फ कॉल पुत्र ताहिर खान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता रामप्रकाश ने बताया की 17 मई 2021 को वह अपने भाई से मिलने के लिए फरीदाबाद आया था।
जो एनएचपीसी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। पीड़ित ने कहा कि जब वह अपने भाई से मिलकर वापस जा रहा था। उसी दौरान मोबाइल पर किसी जानकार का फोन आ गया और वह फोन सुनने लगा तो पीछे से बाइक पर आ रहे युवक ने फोन छीन लिया और फरार हो गया।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में छीना झपटी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले की जांच क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपी को दबोच लिया और आरोपी से छीना गया मोबाइल फोन के साथ-साथ अन्य102 सीआरपीसी में एक एप्पल का फोन पुलिस ने कब्जे में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली में किराए पर रहता है अपराधी किस्म का है नशे में रहता है नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।