Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने राजा नहर सिंह स्टेडियमसे लोहे की चादर चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 47 पाईप लोहा, 4 प्लेट लोहा तथा वारदात में प्रयोग स्कॉर्पियो गाडी बारमद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार निवासी पाण्डव नगर दिल्ली ने एक शिकायत दी कि वह रन्जीत विल्डकोन में साईट इन्चार्ज के पद पर तैनात है। जिसको कम्पनी के द्वारा राजा नाहर सिंह स्टेडियम तैयार करने का कान्ट्रेक्ट के लिए तैनात किया है। राजा नाहर सिंह स्टेडियम में चारो तरफ राउंड सेफ मे लोहे की बडी-2 चादर लगाई हुई है। जिनकी चोरी किसी अन्जान व्यक्ति के द्वारा कर ली गई है। जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
मामले में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी सागर वासी गांव पाली धौज को सेक्टर-28/29 पुल के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 47 पाईप लोहा,4 प्लेट लोहा तथा वारदात में प्रयोग स्कॉर्पियो गाडी बारमद की गई है। आरोपी नशे का आदी है आरोपी ने नशे की पूर्ती के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारादात को अंजाम दिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।