Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सेक्टर-21D ने स्नैचिंग के मामले में आरोपी विक्की उर्फ जयवीर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 मार्च को सेक्टर-21D में रहने वाली महिला ने पुलिस चौकी सेक्टर-21D में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर से दिखाकर घर लौट रही थी, तब GBN स्कूल सेक्टर-21D के पास पीछे से मोटरसाईकिल पर दो लड़के आये और झपटा मारकर बैग छिन लिया और धक्का मारकर वहां से फरार हो गये। धक्का लगने से उसके सिर पर चोट आई। उसने बैग में करीब 7700 रुपए थे। जिसकी शिकायत पर थाना NIT में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस चौकी अनखीर में लक्कडपुर निवासी महिला ने भी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सैलुन से घर जा रही थी तभी रसोई रेस्टोरेंट के पास एक बाइक पर तीन लडके आये और उसका बैग छीन कर भाग गये। जिसमे 12 हजार रुपए व चांदी की एक चैन थी। जिसकी शिकायत पर थाना सुरजकूंड में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 21 D की टीम ने एक आरोपी विक्की उर्फ जयवीर निवासी गांव फतेहपुर चंदिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।