January 23, 2025

छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी काबू

Faidabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने छीनाझपटी की वारदात को अनजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनू अंसारी निवासी इस्मालपुर और आलोक कुमार निवासी बसंतपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच की गई। आरोपियों ने पल्ला पुल एरिया में छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की गई मोबाइल को 13500 में बेचकर आपस में पैसे बांट लिए थे। आरोपी दिल्ली में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं और इसकी पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।