January 23, 2025

मुजेसर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने 11 अक्टूबर को चांद ज्वेलर्स के लिए काम करने वाले कारीगर गणेश के साथ मुजेसर एरिया में हुई 32 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश करते हुए लूट की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मयंक उर्फ़ मन्नू, कुनाल, रोहित उर्फ चैटा तथा रक्षक उर्फ अक्कु का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के सारण एरिया के रहने वाले हैं। इस मामले में वारदात के मास्टरमाइंड मनीष तथा वारदात में शामिल आरोपी गज्जी की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों ने 11 अक्टूबर को गणेश चांद ज्वेलर्स एक बैग में रुपए तथा सोना लेकर अपनी स्कूटी से निकल रहा था तो आरोपी मयंक और कुनाल उसके पीछे पीछे रेकी करते हुए चल रहे थे। आरोपी कुनाल ने रोहित को फोन करके बताया कि गणेश निकल चुका है। जिसके पश्चात आरोपी रोहित, रक्षक तथा गज्ज़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए जिसमें आरोपी गज्जू मोटरसाइकिल चला रहा था और रक्षक तथा रोहित उसके पीछे बैठे थे।

गणेश जब मुजेसर एरिया में पहुंचा तो आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल गणेश की स्कूटी के आगे लगा दी। आरोपी रक्षक ने गणेश को पकड़ लिया और रोहित ने रुपयों से भरा बैग स्कूटी से उतारा और इसे लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित गणेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके पश्चात सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम, क्राइम ब्रांच तथा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।