January 13, 2025

लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने स्नैचिंग मामले में शामिल आरोपी कर्ण और पिंटू को छायंसा फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की पहचान कर्ण निवासी मोना बल्लभगढ़ और पिंटू निवासी गांव वीरपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहना फरीदाबाद के रुप में हुई है।

अपराध शाखा प्रबन्धक ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 12 अगस्त को थाना छायंसा के क्षेत्र से दो बाइक सवार लुटेरों ने केजीपी फ्लाईओवर के पास से एक 15 साल की बच्ची से मोबाइल फोन छीन लिया था। जिसका अभियोग थाना में अंकित कर लिया गया।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से आरोपियों की गांव छायंसा में होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने केजीपी के पास स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर
आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर ली गई है। न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।