November 19, 2024

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच-56 की टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन आरोपियों को अवैध असला सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान शब्बीर पुत्र अमरू, रहीश पुत्र ममरेज, वहीद पुत्र समसुद्दीन के रूप में हुई है। सभी तीनों आरोपी मूल रूप से जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच- 56 प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि तीन आरोपी राहगीरों को लूटने की योजना बना कर अवैध हथियार सहित सरूरपुर से मादलपुर रोड पर वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं।

इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और आरोपियों को मादलपुर रोड से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। पूछताछ पर सामने आया की आरोपी साबिर ने जून माह में थाना मुजेसर एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा आरोपी रहिस ने थाना ओल्ड एरिया से अगस्त माह में मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
आरोपी इससे पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात में उनको ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। जिसके चलते उन्होंने राहगीरों को लूटने की योजना बनाई थी। वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उनको काबू कर लिया। आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो लोहा सरिया और दो मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।