January 22, 2025

मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खालिद पुत्र जफरुद्दीन जिला अलीगढ़ यूपी के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच ने आरोपी को थाना सेक्टर 17 के मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी अलीगढ़ जेल में भी चोरी के मामले में बंद रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद किया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।