January 24, 2025

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रहम प्रकाश की टीम ने चोरी की कई वारदातों में संलिप्त एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गोलू है जो एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित आशियाना फ्लैट सेक्टर 62 से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात उसे थाने लाकर उसके खिलाफ आदर्श नगर थाने में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर चोर है और इससे पहले भी चोरी के कई मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले थाना सिटी बल्लभगढ़ में दो तथा सारण में चोरी का एक मुकदमा दर्ज है जिनकी जांच जारी है। आरोपी ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है तथा इसके साथ ही चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिए वह यह देसी कट्टा उत्तर प्रदेश के जट्टारी से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं इसको कट्टा सप्लाई करने वाले इसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।