December 18, 2024

रेहड़ी वालो से हफ्ता मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने रहड़ी वालों से हफ्ता मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी हुसेन उर्फ छोटू फरीदाबाद के एनआईटी की फ्रंटियर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने 11 अगस्त को रेहड़ी वालों से पैसे मागें थे ना देने पर चाकू से हमला कर रहडी वालों को चोट मार दी। जिस वारदात पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को पर्वतीय कालोनी से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदि है। कोई काम नही करता पैसे न होने पर 10 अगस्त की रात को आरोपी रहडी वालों से पैसे मांगने लगा। पैसे न देने पर चाकू (सब्जी काटने वाला) से एक व्यक्ति को चाकू से घायल करके फरार हो गया। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।