February 24, 2025

पलवल से मोटरसाइकिल चोरी कर फरीदाबाद में घूम रहा था आरोपी, शिकंजे में

Faridabad/Alive News: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दौलत है जो बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम गांव शाहुपुरा के पास गश्त कर रही थी जहां पर गुप्त सूत्रों ने उन्हें सूचना दी कि आरोपी के पास एक काले रंग की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है। जो गांव डीग की तरफ से मोटरसाइकिल लेकर शाहपुरा की तरफ से आ रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए स्थान पर नाका लगाया। कुछ समय पश्चात आरोपी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उस स्थान पर पहुंचा जहां पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई जिसमे उससे एक ओप्पो का मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने पलवल और मोबाइल बल्लबगढ़ से चोरी किया था।

आरोपी के खिलाफ बल्लभगढ़ सदर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद कर लिया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।