January 22, 2025

चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था आरोपी, दस्तावेज नहीं दिखाने पर आया सच सामने, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने वाहन चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर 21 निवासी पीयूष उर्फ पीटर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद की है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सहित बल्लभगढ़ बस स्टैंड से काबू किया है। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके पश्चात आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की गई।

पूछताछ में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल उसने करीब 15 दिन पहले सेक्टर 56 आशियाना फ्लैट के पास से चोरी की थी। जिसका मुकदमा सेक्टर 58 थाने में दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करता है और नशे में उसने मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।