December 24, 2024

जुआ खिलवाता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध सेक्टर-85 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिफ्तार किया है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मच्छली मार्किट सेक्टर-22 से जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी तलाशी लेने पर आरोपी से 10050 नकद, 1 बाल पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुर्शीद गांव पिगौंड का हाल में जीवन नगर गौच्छी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है। काम नहीं लगने पर आरोपी जुआ खिलाने का काम करता है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।