Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने हत्या करने के मामले में एक और आरोपी राजन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च को आकाश निवासी मोलडबंद दिल्ली की शिकायत पर उसके भाई दीपक की हत्या करने के संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया थाउन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा की टीम ने कार्यवाही करते हुए राजन निवासी अलमोरा उतराखण्ड हाल मोहन बाबा नगर बदरपुर बोर्डर दिल्ली को तकनीकी सहायता व मुखबर खास की सूचना पर नया पल्ला पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कैमरे लगाने का काम करता है तथा नशे का आदी है। मृतक दीपक उसे व उसके दोस्त ओम चौहान को तंग रखता था तथा पैसे लाने के लिए दबाव बनाता रहता था। इसी कारण वे परेशान रहते थे। जिस पर 14/15 मार्च की रात को उसने अपने साथी के साथ मिलकर बाईपास रोड पर एक बस में दीपक की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी।