January 21, 2025

गौवंश से भरी स्कार्पियों को छोड़ फरार हुए आरोपी

Palwal/Alive News: स्कार्पियो कार में गौवंशों को तस्करी के लिए ले जा रहे आरोपी पुलिस को देख कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कार से दो गाय व एक बैल को बरामद किया गया। कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र के अनुसार गांव चिरावटा निवासी शैलेंद्र ने सूचना दी कि एक स्कार्पियो कार नंबर (यूपी-62, जे-2051) में गऊओं को तस्करी के लिए मेवात की तरफ ले जा रहा है जो कि कार गांव असावटा होते हुए कुसलीपुर की तरफ आएगी।

सूचना मिलते ही असावटा फाटक के समीप नाकाबंदी की गई तो कुछ देर बाद एक स्कार्पियो कार आती दिखाई दी जिसके चालक को रोकने का ईशारा किया गया। चालक सामने पुलिस को देख कार को नाके से 20-25 कदम पहले रोककर अपने दो साथियों के साथ भागने में कामयाब हो गया। कार से दो गाय व एक बैल को बरामद किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।