January 23, 2025

गाड़ियों के महंगे पार्ट निकालकर बेचने दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने धोखाधड़ी व चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील तथा जुबेर का नाम शामिल है। आरोपी सुनील यूपी के मेरठ का रहने वाला है और फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में रहता है।

वहीं, आरोपी जुबेर यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है और फरीदाबाद के सेक्टर 48 का निवासी है। आरोपी सुनील CARS24 कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। CARS24 कार खरीदने व बेचने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कार खरीद या बेच सकता है। आरोपी जुबेर मकैनिक का काम करता है जिसकी अपनी दुकान है।

25 फरवरी को डबुआ थाने में धोखाधड़ी व चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी सुनील अपनी कंपनी की 2 गाड़ियां लेकर मकैनिक के पास गया था जिसने गाड़ी में साइलेंसर के महंगे स्पेयरपार्ट निकाल लिए थे और उसके पश्चात उसमें सस्ते पार्ट्स डालकर निकाले गए पार्ट्स को बेचने की फिराक में था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।