November 17, 2024

दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने महंगे आभूषण लेने की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शिवकुमार है जो छान्यसा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी इससे पहले भी इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल की हवा भी खा चुका है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर ठग है जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर तुरंत उसे अपने विश्वास में लेने की कला रखता है। आरोपी अपने स्कूटी से बाजार में भीड़ भाड़ वाली जगह पर घूमता रहता है और बुजुर्ग राहगीरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह उनके साथ बातचीत शुरू करता है और बातों ही बातों में उनसे इतना घुलमिल जाता है की वह बुजुर्गों के पहने हुए गहने तक उतरवा लेता है।

आरोपी ने दिल्ली-एनसीआर में इस प्रकार की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे रखा है जिसमें से 50 से अधिक वारदातें फरीदाबाद की शामिल है जिसकी अभी जांच की जा रही है। पहले भी आरोपी ने पुलिस द्वारा खुद को काबू होते देख जहर खा लिया था। तब आरोपी के खिलाफ आत्महत्या जुर्म में थाना छायसा में मुकदमा दर्ज किया गया था।