December 26, 2024

कॉलेज से घर जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: तिगांव पुलिस ने एक आरोपी को कॉलेज से घर जा रही छात्रा का रास्ता रोक छेड़छाड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हंसराज है। आरोपी बल्लभगढ़ के गांव नवादा का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज से अपने घर जा रही थी तभी तिगांव के पास आरोपी गाड़ी में उसका पीछा करने लगा। आरोपी ने अपनी गाड़ी घर जा रही छात्रा के आगे लगा दी और पीड़िता को खींचकर गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने युवती को भद्दी भद्दी गालियाँ देनी शुरू कर दी और जातिसूचक शब्द कहे।

इसके पश्चात् इस संबंध में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर तिगांव पुलिस ने एससी एसटी एक्ट तथा जबरदस्ती महिला का पीछा करके उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।