Faridabad/Alive News: साइबर थाना एनआइटी ने शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर NIT में सुरजकुण्ड में रहने वाली एक महिला एक साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 12 जुलाई 2024 को एक अनजान नम्बर के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा, जिसका नाम ‘YmQEOMp’ था जिसमें 223 लोग जुडे हुए थे। व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के द्वारा शिकायतकर्ता को दूसरे ग्रुप ‘Stock Market Profit Strategies-A15’ जिसमें 124 लोग थे। ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाना दिखाई दे रहा था। जिसमें शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांसेक्शन के माध्यम से करीब 98,27,000 रुपये लगाए। मुनाफे को देखते हुए जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे निकालने के लिए पांच प्रतिशत अलग से चार्ज लगाया। पांच प्रतिशत चार्ज की राशि 35 लाख रुपए थी। जिसको शिकायकर्ता ने नही दिया। जिसके साथ फ्रॉड की वारदात हो चुकी थी। जिसके संबंध में थाना साइबर एनआइटी में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिरसा के नौरिया गेट के रहने वाले राजन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके खाते में ठगी के 565000 रुपए आए थे जिसको उसने चेक के माध्यम से निकाल कर अन्य आरोपी को दे दिए और उसी आरोपी ने ही उसके खाते में ठगी के पैसे डलवाए थे। जिसके लिए आरोपी राजन को 5000रुपए दिए गए थे। आरोपी को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है।