December 28, 2024

बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से वाहन चोर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश की टीम ने वाहन चोर को बल्लबगढ़ मंडी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुरेशीपुर निवासी रोहित उर्फ गुड्डु के रूप में हुई है। आरोपी से मौके पर थाना सूरजकुण्ड के एरिया से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपी से पूछताछ में थाना सेक्टर-8 के चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी नशे करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

आरोपी ने पूर्व में थाना एसजीएम नगर और सारन के एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम दे रखा है।आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर के एरिया में सरकारी ड्युटी में बाधा डालने का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।