April 14, 2025

व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाला खाताधारक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: ठगों ने एक व्यक्ति को आधार कार्ड को गैर कानूनी गतिविधियां में उपयोग होना बताकर डिजिटल अरेस्ट किया और परिवार पर जानलेवा हमला होने की बात कहकर 5 लाख रूपये अपने बताये खाते में ट्रांसफर करा लिये। साइबर थाना एनआईटी ने एक खाताधारक को राजस्थान के नागौर के देगवाना से गिरफ्तार किया है।

एनआईटी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास 17 नवम्बर 2024 को एक कॉल आया और ठगों ने बताया कि उसके आधार कार्ड का गैर कानूनी गतिविधियां के लिए उपयोग हुआ है, जिसके निवारण के लिए ठगों ने सहयोग करने को कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता को कहा कि उसको डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है, इस दौरान वह किसी से कोई से कोई बात नही करेगा और उसके परिवार पर जानलेवा हमला होने का डर दिखाया। जिसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रूपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने हमला के डर से ठगों के पास रूपये ट्रांसफर कर दिये। व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया था।

राजस्थान नागौर के गांव किरोदा के रहने वाले आरोपी मुकेश को साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने नागौर के देगवाना से गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकेश (उम्र 23) मेहनत मजदूरी का काम करता है और वह खाताधारक है। इसने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था और उसके खाते में ठगी के 5 लाख रूपये पहुंचे थे। पुलिस ने अदालत से आरोपी को ओर पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर लिया है।