January 22, 2025

हत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : हत्या के प्रयास व अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 कट्टे व 4 जिंदा रोंद पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हत्या के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी बल्ली उर्फ इकबाल गांव निम्बाहेङी जिला खैरथल राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी राजस्थान की जेल में धोखाधड़ी और बेईमानी के मामले में बंद था जहां से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने वर्ष 2005 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक लूट की वारदात को अनजाम दिया था। जिसमें 8 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर 4 कट्टे व 4 जिंदा रोंद बरामद किए जा चुके है। वारदात में प्रयोग गाडी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदलात में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।