New Delhi/Alive News : अगर सामने अजगर आ जाए तो इंसान घबरा जाता है और समझ नहीं आता कि आखिर क्या किया जाए. लेकिन इलाहाबाद के एक कॉलेज में जैसे ही अजगर पहुंचा तो स्टूडेंट तो घबरा गए लेकिन प्रोफेसर की बहादुरी से मामला शांत हो गया. कॉलेज कैम्पस में अजगर आने की खबर सुनकर हर कोई घबरा गया. लेकिन जैसे ही कॉलेज के प्रोफेसर को पता चला तो वो तुरंत वहां पहुंच गए और अजगर को पकड़ लिया.
12 फीट और 40 किलो का था अजगर
इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था. जिसे पकड़कर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट को दे दिया. स्टूडेंट ने उनको फोन करके कॉलेज में अजगर होने की जानकारी दी थी. प्रोफेसर ने बताया- ”अजगर काफी गुस्से में था, उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.”
पहले भी पकड़ चुके हैं कई सांप
प्रोफेसर एनबी सिंह अब तक दर्जन भर सांपों को पकड़ चुके हैं. वो बोलते हैं- मेरा मकसद रहता है कि सभी को पता चल सके कि सांप किसी को नुकसान नहीं करते जब तक उन्हें परेशान न किया जाए. बता दें, अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है. सांप की ये प्रजाति ज्यादातर अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है.