January 10, 2025

टीजीटी-पीजीटी भर्ती इन अभ्यर्थियों को मिलेंगे अतिरिक्त 40 और 50 अंक

Chandigarh Alive News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम की टीजीटी-पीजीटी भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि इस भर्ती में अंत्योदय परिवारों के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए गए हैं। उन अंत्योदय परिवारों के अभ्यर्थियों को जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, उन्हें कुल 150 अंकों की मेरिट में अतिरिक्त 50 अंक और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है उन्हें 40 अंक दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि इस पहल से सामाजिक और आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी भर्ती प्रकिया और चयनित अभ्यर्थियों के अंक व क्राइटेरिया सार्वजनिक किया जाए। हालांकि, अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को हरियाणा सरकार ने फिर दावा किया कि भर्ती पूरी तरह से पादर्शिता तरीके से की गई है।

पहले चरण में 23 नवंबर को 2075 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को इसी प्रकार ऑनलाइन जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए थे। 2 दिसंबर को 2069 अध्यापकों को जॉब ऑफर लेटर जारी किए गए है। निगम का कहना है कि पहले चरण में 2075 टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के समय दिए गए डिप्लॉयमेंट लेटर में कुछ तकनीकी खामियां रह गई थीं। इन्हें अब दुरुस्त कर दिया गया है।