February 24, 2025

दसवीं कक्षा के छात्र की नहर में धक्का देकर हत्या

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दसवीं कक्षा के छात्र को नहर में फेंक कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक छात्र की चाची की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार पलवल के इस्लामाबाद निवासी पूनम पत्नी गुलजारी लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि खैर बादशाहपुर जिला बुलनशहर (यूपी) 16 वर्षीय भतीजा आकाश मेरे ही पास रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ता था।

आकाश स्कूल में एक लडक़ी के संपर्क में था। जिस बारे में स्कूल प्रिंसिपल को पता चला तो आकाश व उस लडक़ी को स्कूल से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीडि़ता ने आकाश को उसके घर यूपी भेज दिया। कुछ दिन पूर्व आकाश अपने घर से पीडि़ता के पास मिलने के लिए आया हुआ था।

गत 28 मई को आकाश पीडि़ता से यह कहकर गया था कि वह अपने घर जा रहा था। आकाश के दोस्तों से कुछ देर बाद पीडि़ता को पता चला कि आकाश को किठवाड़ी नहर पर उस लडक़ी के परिजनों ने पकड़ रखा हैै। पीडि़ता जब नहर पहुंची तो उस लडक़ी के परिजनों ने आकाश को नहर में धक्का दे दिया। जिससे आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।