January 23, 2025

अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 6 फरवरी तक कर सकते हैं संबद्धता आवेदन

Chandigarh/Alive News: राजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय संबंधित आवेदन फॉर्म बिना विलंब शुल्क सहित 6 फरवरी तक जमा करवाए जा सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीसी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन फॉर्म व शुल्क गेटवे पेमेंट के माध्यम से जमा करवाने की तिथियां बिना विलंब शुल्क 3 फरवरी से 6 फरवरी एवं विलंब शुल्क 5000 रूपये सहित 7 से 10 फरवरी तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र के लिए अनाज के अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय को संबद्धता निरंतरता शुल्क 8000 रूपये जमा करवाना होगा। आवेदन फॉर्म व शुल्क बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाना है। शुल्क आईडीबीआई बैंक द्वारा गेटवे में पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है।