Faridabad/Alive News: टीम पुरूष आयोग की टीम द्वारा बीके चौक पर जेंडर इक्वेलिटी की मांग को प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। इसके बाद बीके चौक से नीलम चौक तक पैदल मार्च भी निकाला। इसके बाद जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।
टीम पुरूष आयोग के संस्थापक नरेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि ज्ञापन में पुरूष विरोधी असंवैधानिक कानूनी व्यवस्था के विरोध, महिला का परजीवी बनाने वाले स्थाई गुजारा भत्ता का विरोध, पुरूष आयोग का गठन करने, प्रस्तावित मैरिटल रेप कानून की मांग को रद्द करके, विवाह संस्था को बचाया जाये, घरेलू हिंसा कानून को लिंगभेद रहित किया जाए, स्वस्थ एवं पढ़ी-लिखी महिला को गुजारा भत्ता क्यों, धारा 497 को वापस बहाल करो, लिव-इन रिलेशन अवैध हो आदि मांग शामिल है।
इस मौके पर टीम पुरूष आयोग के संस्थापक नरेश मेंहदीरत्ता, सचिव अनुराधा भारद्वाज, उपाध्यक्ष महिमा मेंहदीरत्ता के अलावा अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, अनशनकारी बाबा रामकेवल, एडवोकेट राजेश खटाना, रविन्द्र सिद्ध, ए.पी. सिंह, युवा नेता जसवंत पंवार, राजेश वशिष्ठ, प्रवेश मलिक, सुनील यादव, भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, जगविजय, उमेश कुण्डु, सचिन तंवर, भगवान दास, संतोष बृजवासी, राजू बेदी, अवधेश ओझा, नंदी बाबा, बिजय सिंह, आर्यन मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद बेतिया, हेमा, रूपम, आयुष, महेन्द्र मेंहदीरत्ता, मनीष जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।