January 22, 2025

नौ देवियों के आराधना के लिए सजे मंदिर

Faridabad/Alive News: इस साल नवरात्रि का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है जो पूरे 9 दिन तक चलेगा। नवरात्रि पर मंदिरो में तैयारियां पूरी हो चूकी हैं। नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए साफ-सफाई के साथ फूल व लाइटिंग से सजावट भी की जा चूकी है।

एनआईटी तिकोना पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सजावट और महारानी वैष्णो देवी के श्रृंगार के साथ साथ ज्वाला जी से ज्योत लाई गई है जिससे नौ दिन तक मंदिर में ज्योत जलेगी तथा अंतिम नवरात्र के बाद वापसी ज्वाला जी ले जाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार नवरात्रि की पूजा अर्चना मंगलवार 9 अप्रैल को होगी। सुबह साढ़े 7 बजे तक पंचक काल है जिसमें पूजन शुभ नहीं होता। पंचक समाप्ति के उपरांत शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि इस साल पूरे नौ दिन माता की चौकी रखी जाएगी और माता रानी के भक्तों को भंडारा भी खिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल नवरात्रि के पहले दिन सुबह 6 बजे बैंड बाजे के साथ  एनआईटी एक की मार्केट से होते हुए ज्वाला जी की ज्योत भी मंदिर में लाई जाएगी।