Faridabad/Alive News : सैक्टर-46 स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में उत्साह और उमंग के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर पूरे स्कूल प्रागंण को फूलो और पत्तियों से सजाया गया था जोकि काफी मनमोहक लग रहा था। इस मौके पर स्कूल प्रागंण में झूला डाला गया, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
तीज का त्यौहार हो और घेवर न हो ऐसा हो ही नही सकता। बच्चों को सावन महीने की प्रसिद्ध मिठाई घेवर खिलाकर झूला झुलाया गया। बच्चों ने झूले का खूब आनंद लिया। स्कूल की डायरेक्टर सपना मिश्रा ने सभी को तीज त्यौहार की हार्दिक बधाई दी व तीज त्यौहार के महत्व के बारे में बताया।
तीज खुशियों और उमंगों का त्यौहार है और बताया कि भारत देश त्यौहारों का देश है और प्रत्येक त्यौहार का अपना विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में भी विस्तार से बताया जाना जरूरी होता है।