January 8, 2025

भारतीय विद्या कुंज स्कूल में तीज त्यौहार की धूम

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे छात्र हरे रंग की ड्रेस में मानो हरियाली का सन्देश दे रहे हों। इस मौके पर स्कूल में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं के साथ ही अध्यापिकों ने भी भाग लिया और स्कूल के नन्हे छात्रों की हथेलियों पर मेहन्दी लगाई।

बच्चों द्वारा भंगड़े की प्रस्तुती देकर भाव-विभोर कर दिया। अध्यापिकाओं व बच्चों ने मेंहदी लगाकर व झूले झुलकर अपनी खुशी मनाई। बच्चों द्वारा तीज के अवसर पर कवितएं सुनाई गई। बच्चों व अध्यापिकाओं द्वारा स्कूल परिसर में डांस किया गया, जिससे सारा वातावरण संगीतमय हो उठा।

वहीं घेवर व फिरनी मिठाईयां वितरीत भी की गई। स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने बच्चों व अध्यापिकाओं को तीज की बधाई दी और तीज त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें हर त्यौहार की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।