April 13, 2025

टीम पुरूष आयोग ने किया एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Faridabad/Alive News : औरेया सहित देश में घटित विभिन्न घटनाओं को लेकर आज टीम पुरूष आयोग ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा अतुल सुभाष, मानव शर्मा, सौरव राजपूत, पुनीत खुराना, पंतजलि व शिव प्रकाश तिवारी को बीके चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया।

टीम पुरुष आयोग के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार मेंहदीरत्ता ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह बेटों के लिए कानून बनाया जाने, पुरुष आयोग की मांग, जेंडर न्यूट्रल लॉ की मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। आज पुरुष आयोग के पिछले कुछ दिनों में बेटों के द्वारा किए आत्महत्याए और पत्नी द्वारा उनकी की जा चुकी हत्या के कारण जो बेटे अब हमारे बीच नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजली दी गई। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष , पुनीत खुराना, मानव शर्मा, सौरभ राजपूत, पंत जीत, अजय सोंकर, शिव प्रकाश तिवारी, दिलीप यादव को दी श्रद्धांजलि। इस अवसर पर नरेश मेंहदीरत्ता ने वह देश के सभी उन बेटों से भी अपील की जो इस समस्या से गुजर रहे हैं, आत्महत्या की बिल्कुल भी ना सोचे, जीये अपनों के लिए, मरना किसी समस्या का हल नहीं, साथ ही उन्होंने केन्द्र की मोदी व प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार से मानव अधिकार, बाल अधिकार, महिला आयोग के बाद अब पुरूष के लिए पुरुष आयोग बनाने की भी मांग करती है। इस आयोग में बेटे वहां अपना पक्ष रख सकें और जीना सीख सकें मरने की जगह।

श्रद्धांजलि सभा में मोती लाल कर्नाटक, मनोज देवास एमपी, नरेश ठाकुर कुल्लू, विनोद दिल्ली, प्रवीण शर्मा, एडवोकेट संगीता भाटी, एडवोकेट राजेश खटाना, रविन्द्र सिद्धू, राजेश भूटिया, विशाल गुप्ता, प्रवेश मलिक, अवधेश ओझा, तुषार, रूपम, अमरजीत रंधावा, सुष्मिता अन्य लोग मौजूद रहे।