January 25, 2025

रतन कॉन्वेंट स्कूल में अध्यापकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन

Faridabad/Alive News : सीकरी स्थित रतन कॉन्वेंट स्कूल में अध्यापकों के लिए ‘वर्कशाप’ आयोजित की गई। जिसमें उन्हें इस सत्र में लगाई जाने वाली पुस्तकों के बारे में बताया गया, ताकि उन्हें आगे आने वाले समय में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। साथ ही साथ यह पुस्तकें विभिन्न प्रणालियों द्वारा बच्चों को पढ़ाने में सहायक होगी।

रतन कॉन्वेंट स्कूल में यह पुस्तकें ‘डिजिटल रूप’ से भी पढ़ाई जाएंगी। इस प्रणाली से अभिभावकों को भी फायदा होगा क्योंकि वह भी इस ‘एप’ से जुड़ेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशि गुप्ता ने अंत में यह सब जानकारी देने पर धन्यवाद किया तथा कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह की वर्कशाप अध्यापक वर्ग को दिलाते रहेंगे क्योंकि यह आज की आवश्यकता है।