December 23, 2024

‘बाल दिवस’ पर तरुण निकेतन स्कूल में अध्यापकों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News : तरुण निकेतन स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। प्रतिवर्ष 14 नवंबर का दिन ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी का जन्मदिन ‌मनाया जाता है।

इसी उपलक्ष में तरुण निकेतन विद्यालय में भी अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों की एक खास विशेषता यह थी कि इसे अध्यापकों ने ही संचालित किया और अध्यापकों ने ही इसमें प्रस्तुती दी। इसके उपरांत अध्यापकों द्वारा एक लघु नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापिकाओं ने एक सामूहिक गीत गाया। अध्यापिकाओं द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। अध्यापकों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुती दी। प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने बच्चों को संबोधन करते हुए विद्यार्थियों को आज के दिन का महत्व बताया। उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जीवन और उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। जिनमें बच्चों व अध्यापकों के साथ-साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा उप प्रधानाचार्या ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान सस्वर लय में गाया तथा जय हिंद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।