January 23, 2025

डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News : भूतपूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा ग्याहरवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के रूप में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए अत्यंत रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने शिक्षकों को बधाई देते हुए अध्यापकों को परोपकारिता, परामर्शदाता, दयनीय दृष्टि, नि:सहायों की सहायता आदि गुणों को अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि शिक्षा देना ही अध्यापक का ध्येय नहीं है बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी व समाज का सर्वागीण विकास करना ही अध्यापक जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के द्वारा किया गया।