January 24, 2025

तरुण निकेतन स्कूल ने ओलंपिक खेलों में भाग लेने पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों का तिरंगा लहरा कर बढ़ाया मनोबल

Faridabad/Alive News: जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को पल्ला नंबर -1 स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल ने शुभकामनाएं दी और भारतीय टीम का उत्साह व मनोबल बढ़ाया।

ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर हिमांशु तंवर, विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती तथा अध्यापक गण भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि इस बार 18 खेलों की 85 प्रतिस्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। कोरोना महामारी के चलते स्टेडियम में दर्शक उपस्थित नहीं होंगे, परंतु अपने खिलाड़ियों का मनोबल हम भारतीय कम नहीं होने देंगे। हम सब की शुभकामनाएं हमारे खिलाड़ियों के साथ रहेंगी। हम यही कामना करते है कि हमारे खिलाड़ी विजयी हों और भारत का नाम रोशन करें।

तरुण निकेतन विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने देश के खिलाड़ियों को कोरोना के चलते अपने आप को स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने के साथ साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए भी मनोबल बढ़ाया।