November 18, 2024

तेरापंथ युवक परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : ‘ना थकना है, ना रूकना है, एक संकल्प को लेकर चलना है, मुझे घर को सजाना है, मुझे मेरे भारत को स्वच्छ बनाना है’ इसी उददेश्य को लेकर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मण्डल ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एक दिन, एक समय, एक साथ पूरे भारत वर्ष में चलाया।

फरीदाबाद एनआईटी स्थित दशहरा ग्राउण्ड बस अड्डे पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशन में तेयूप फरीदाबाद के अंतर्गत तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरूआत प्रात: 9 बजे से किया गया जिसकी अध्यक्षता तेयुप अध्यक्ष राजेश जैन व तेयूप टीम और सभा मंत्री मुकेश बोथरा ने की।

फरीदाबाद किशोरो को एक जुट करके स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई और लोगों को संदेश दिया कि कूड़ा कूड़े दान में डाले, अपने आस पास स्वच्छता रखें, पीने योग्य पानी को प्रदूषित ना करे। इस अवसर पर सभा मंत्री की प्रेरणा से तेरापंथ युवक परिषद ने बस स्टेण्ड पर डस्टबिन लगवाये।

इस अवसर पर परिषद के मुकेश बोथरा सभा मंत्री, राजेश जैन तेयूप अध्यक्ष, विनोद भंसाली पूर्व तेयूप अध्यक्ष, नवीन जैन, विवेक बैद, गौतम गोलछा, संकेत लुनिया, गौतम भंसाली और किशोर मण्डी टीम फरीदाबाद महेश बाफना, राजेश जैन, रवी बोथरा, किशोर मंडल अध्यक्ष, अभय भंसाली, आनंद सेठिया पूर्व अध्यक्ष, विवेक बैद, दिव्यांश नाहटा, यश जैन, वैभव जैन, सयम जैन सहित किशोर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष गौतम भंसाली भी मुख्य रूप से उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।