January 13, 2025

तन्मय भट्ट ने सोशल मीडिया पर उड़ाया PM मोदी का मजाक, FIR दर्ज

New Delhi/Alive News : कॉमेडियन तन्मय भट्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के कारण मुश्किल में फंस गए हैं. तन्मय ने प्रधानमंत्री मोदी के एक हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट की है, जो रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया है.

तन्मय के इस पोस्ट पर मुंबई के साइबर सेल ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह तस्वीर डिलीट कर दी है लेकिन उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे. जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे. आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.

आपको बता दें कि तन्मय ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.