Faridabad/Alive News: एसडीएम बल्लभगढ़ कम इंसीडेंट कमांडर अपराजिता ने बल्लभगढ़ क्षेत्र के सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए कि वे अब प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे लोकल एरिया कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। इंसीडेंट कमांडर ने गुरुवार को सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन पर बातचीत करके उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध अवश्य करवाएं।
वह संक्रमण के दौरान वह किन किन लोगों से मिला जैसे सब्जी वाला, काम वाला, कामवाली, दूध वाला, दोस्तों अन्य रिश्तेदार से मिलने सहित पूरा रिकॉर्ड लेना फोन पर बातचीत करके लेना सुनिश्चित करेंगे। जो सैक्टर ऑफिसर अपने एरिया में पूरी जानकारी नहीं रखेगा। उसके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायितों के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लोकल एरिया जो भी कोविड-19 के पॉजिटिव संक्रमित पाए जाते हैं। उनका पूरा रिकॉर्ड चेक करेंगे। संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के दौरान किन किन लोगों से मिला इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करावा कर सरल केंद्र में देना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि कोविड-19 के पोजिटिव संक्रमित लोगों की जानकारी सरल के माध्यम से संबंधित एरिया के चिकित्सा विभाग एसएमओ के पास जाएगी। संबंधित एरिया के एसएमओ कोरोना संक्रमित लोगों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दवाइयां देना सुनिश्चित करेंगे।