November 15, 2024

फौगाट स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ी निखिल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण

Faridabad/ Alive News:  नेपाल-काठमांडु में इंटरनेशनल स्पोर्ट काऊंसिल कनाडा द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दर्जनों देशों के लगभग तीन हजार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 35 सदस्यीय भारतीय दल में फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के तीन खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया जिसमें निखिल त्यागी ने स्वर्ण, कुलदीप सुपुत्र प्रेमराज ने रजत एवं कुलदीप सुपुत्र बीरपाल ने कास्य पदक हासिल किया। निखिल त्यागी ने 33 से 37 किलोग्राम वजन में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें दिसंबर माह में कनाडा में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

भारत लौटने पर फौगाट पब्लिक स्कूल के स्टॉफ ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और स्कूल प्रांगण में उनका फूलमालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने विजेता खिलाडिय़ों, अभिभावकों तथा कोच वासु शर्मा व प्रिंस कुमार को बधाई दी और संबोधन में कहा कि देश के लिए खेलकर देश का नाम ऊँचा करना सच्ची देशभक्ति है। खेल हमें शारीरिक, मानसिक व सामाजिक मजबूती प्रदान करते हैं। अत: खेलों में भागीदारी उन्नति के लिए एक आवश्यक कारक है। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या निकिता सिंह, चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, कोच प्रिंस कुमार, अभिभावक प्रेमराज, बीरपाल, रविन्द्र त्यागी व सैंकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे।