November 15, 2024

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रहा फौगाट स्कूल का दबदबा

Faridabad/Alive News : बल्लबगढ़ करनेरा स्थित भागीरथ पैलेस में इंटर क्लब ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे फरीदाबाद, सोनीपत ,पलवल के लगभग 200 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। फौगाट स्कूल के खिलाडियों ने सर्वाधिक 10 स्वर्ण व 08 रजत पदक पाकर ओवरऑल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। फौगाट स्कूल के खिलाडी हर्षित अंकित, देवांश निखिल, सचिन, हेमंत, कुलदीप सिंह, अक्षय, प्रेरणा व शुभम ने 10 स्वर्ण पदक तथा विशेष, अभिजीत, हिमांशु, तन्नू, कुलदीप, विकास, ओमदत्त व पूजा ने 08 रजत पदक हासिल किये। कुल 18 पदक पाने में फौगाट स्कूल कामयाब रहा।

इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व सदस्य जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड फरीदाबाद सतीश फौगाट थे। उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की खेल नीति बहुत ही अच्छी व उच्च इनामी राशि से लबरेज है। हमारे खिलाडियों को चाहिए कि वो इस नीति का लाभ लेते हुए अपने प्रदेश, देश और समाज का नाम रोशन करें।

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेल से बहुत सारी खूबियां पैदा होती हैं। अत: हमें खेलों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए और विजेता खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोडऩी चाहिए।

इस मौके पर ताइक्वॉन्डो कोच चौ.राघवेंद्र, प्रिंस कुमार, योगेश लक्ष्मी नेगी, सुनील कैथवास, वासुदेव शर्मा, जोगेन्दर सिंह, अनिल गौड़, अभिलाषा डागर, रामरती ,रविंदर त्यागी, श्याम सुंदर आदि मौजूद थे।