January 24, 2025

टी20 वर्ल्ड कप : अफरीदी की मदद के लिए कोलकाता पहुंचे इमरान

कोलकाता : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान शाहिद आफरीदी की मदद के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं। वसीम अकरम भी पाक टीम की मदद करेंगे। दूसरी ओर, कोलकाता में शनिवार सुबह शुरू हुई बारिश थम गई है। अब धूप नजर आ रही है। क्या कहा इमरान ने….

– न्यूज के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने के बाद इमरान ने कहा, “शाहिद को मेरी मदद की जरूरत है। हालांकि मुझे फिलहाल यह नहीं मालूम कि पाकिस्तान टीम किन नई कमजोरियों से जूझ रही है। लेकिन मैं एक्सपीरिएंस के बेस पर उनकी मदद करूंगा। इसका मुझे यकीन है।”
– इमरान ने कहा, “मैं टीम से कहूंगा कि वो दबाव में बिखरे नहीं।

विराट ने आमिर को गिफ्ट किया बैट
– इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों में दोस्ताना माहौल नजर आया।
– विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को अपना बैट गिफ्ट किया।
– नेट्स के दौरान आमिर कोहली के पास पहुंचे। कोहली ने आमिर की तरफ हाथ बढ़ाया। दोनों ने हाथ मिलाया और इसके बाद वे काफी देर तक बातचीत करते रहे।
– आमिर कोहली का बैट देख रहे थे तो कोहली ने एक बैट उन्हें गिफ्ट ही कर दिया।

सना ने साधा आफरीदी पर निशाना
– पाकिस्तान वुमन टीम की कप्तान सना मीर ने कहा कि उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान में खेलना अच्छा लगता है क्योंकि वहां ज्यादा प्यार मिलता है। माना जा रहा है कि सना ने यह जवाब शाहिद आफरीदी को दिया है।
– शाहिद ने कहा था कि उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार तो भारत में मिलता है।
– सना से भी वही सवाल पूछा गया था जो आफरीदी से पूछा गया था। सवाल यह था कि आपको भारत मे खेलना ज्यादा अच्छा लगता है या पाकिस्तान में?
– सना ने कहा, “हम भारत में खेलना पसंद है, यहां प्यार मिलता है। लेकिन हमें अपने देश में खेलना ज्यादा पसंद है क्योंकि वहां खेलने के मौके काफी कम मिलते हैं। इसलिए वहां ज्यादा प्यार मिलता है।”
– सना ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड मूवीज बहुत पसंद हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत में कई साडि़यां खरीदना चाहती हैं।
– सना ने कहा कि एमएस. धोनी उन्हें सबसे ज्यादा इन्सपायरिंग लगते हैं। एक्टर्स में आमिर और अभिषेक बच्चन पसंद हैं।

गांगुली मिले टीम इंडिया से
– सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। वे भी ईडन गार्डन्स पर मौजूद थे।
– गांगुली टीम इंडिया के पास पहुंचे और उनके साथ काफी वक्त बिताया। नेट्स के दौरान वे प्लेयर्स को टिप्स देते नजर आए।
– खासतौर पर गांगुली ने विराट कोहली पर कुछ जरूरी बातें समझाईं।
– कुल मिलाकर नेट्स के दौरान माहौल काफी दोस्ताना नजर आया।

मियांदाद को पसंद नहीं आया आफरीदी का अंदाज
– पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को शाहिद आफरीदी का वह बयान पसंद नहीं आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के प्लेयर्स को अपने मुल्क से ज्यादा प्यार भारत में मिलता है।
– मियांदाद ने शुक्रवार को कहा, “भारत की टीम यहां आती है तो हम भी उन्हें प्यार और इज्जत देते हैं। लेकिन किसी को भी अपने देश से ज्यादा मोहब्बत दूसरे देश में नहीं मिल सकती।”
– मियांदाद ने आगे कहा- आफरीदी को दो दिन भारत में रहकर ये पता लग गया कि पाकिस्तान से ज्यादा प्यार उन्हें हिंदुस्तान में मिलता है। मेरा देश मेरी मां है। मेरी पहचान मेरे देश की वजह से है। मैं आफरीदी के बयान को सही नहीं मानता।

मैच से पहले क्या हाल है दोनों टीम का…
– टीम इंडिया एक मैच हार चुकी है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
– पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 55 रन से हराकर पॉजिटिव शुरुआत की है।
– टीम इंडिया 2016 में 12 टी-20 मैच खेली और 10 मैच में जीत हासिल हुई।
– पाकिस्तान ने इस साल 8 मैच खेले, जिसमें उसे 4 में ही जीत मिली।
– दोनों टीम के बीच आखिरी बार मुकाबला एशिया कप में हुआ। उस मैच में भारत ने पाक को 5 विकेट से हराया।

राष्ट्रगान गाएंगे अमिताभ-शफाकत
– अमिताभ बच्चन और पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली अपने- अपने देशों के राष्ट्रगान गाएंगे, उसके बाद ही मैच शुरू होगा।

66 हजार फैन्स आएंगे
– ईडन गार्डन में मैच देखने के लिए 66 हजार फैन्स के आने की उम्मीद है।
– इस महामुकाबले के लिए सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम किए हैं।

इनका होगा सम्मान
– सुनील गावसकर, कपिल देव, सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़, इंतिखाब आलम, इमरान खान, वकार युनूस और वसीम अकरम।
– वीरेंद्र सहवाग को भी खेल में उनके योगदान के लिए सौरव गांगुली की अगुआई वाला वाला संगठन सम्मानित करेगा।

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया की जीत हुई है।

कब कहां इंडिया की जीत का अंतर
14 सितंबर, 2007 डरबन बॉल आउट से मिली जीत
24 सितंबर, 2007 जोहानिसबर्ग 5 रन
30 सितंबर, 2012 कोलंबो 8 विकेट
21 मार्च, 2014 ढाका 7 विकेट

कोलकाता में पाक टीम का रिकॉर्ड
– पाकिस्तान टीम का ईडन गार्डन पर लिमिटेड ओवर्स वाले मैचों में भारत के खिलाफ 100 पर्सेंट सक्सेस का रिकॉर्ड रहा है।
– उसने यहां भारत के खिलाफ 1987, 1989, 2004 और 2013 में अपने चार मैचों में जीत दर्ज की थी।
– भारत के लिए यह मैदान उतना लकी नहीं रहा है।
– यहां उसने अब तक सिर्फ दो ट्वेंटी 20 मैच खेले हैं जिसमें एक हारा अौर एक रद्द रहा।