November 18, 2024

हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार में किया गया

Palwal/Alive News : “हरियाणा स्वर्ण उत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत हरियाणा सरकार और महानिदेशक कारागार यशपाल सिंघल के मार्गदर्शन में जिला कारागार पलवल में जेल प्रशासन ने शहर की दो सामाजिक संस्था पलवल डोनर्स क्लब और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान के सहयोग सें सयुंक्त रूप में हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने सभी को हरियाणा स्वर्ण जयंती की शुभकामनाएं देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्धारा समाज उत्थान के लिए चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कारागार अधीक्षक अनिल कुमार, पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल “उड़ान” की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की।

इस अवसर पर कारागार में पलवल डोनर्स क्लब से सम्बद्ध जाने माने भजन सम्राट मुकेश मित्तल, ग्रिजेश शर्मा, प्रेम चन्द मंगला, महेन्द्र वर्मा आदि ने देश भक्ति से ओतप्रोत भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत करके वहा उपस्थित विचाराधीन बन्दीयों के अलावा जेल कर्मचारियों को भी झुमने पर मजबुर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वीरा अल्पना मित्तल ने कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम के दौरान जेल प्रशासन ने हरियाणा स्वर्ण जयंती के अवसर पलवल डोनर्स क्लब” ज्योतिपुँज ” के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल कों समाज सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विचाराधीन बन्दीयों के साथ साथ उपस्थित सभी लोगों कों फल और मिठाई वितरित की गयी ।अन्त में जेल अधीक्षक अनिल कुमार ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी को जेल प्रशासन के द्धारा गत वर्षो मे बन्दीयों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों के बारे मे बताया और साथ ही साथ सभी कों हरियाणा स्वर्ण जयंती की हार्दिक शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम के आयोजन में उप अधीक्षक जेल ओम प्रकाश, उप सहायक अधीक्षक जेल नरेश कुमार हुड्डा, जेल चिकित्सक महेश पाल, फार्मासिस्ट विजय कालरा, समाजसेवी धर्मेन्द्र मंगला, साई फ्लैक्स के राजीव डागर, सतपाल डागर, वीरा नीरू मंगला, वीरा ममता चौहान, वीरा सविता चौधरी, भारती वर्मा, विकल्प मित्तल, रूद्र नारायण मित्तल का विषेश योगदान रहा। इस अवसर पर 51 विचाराधीन बन्दीयों के अलावा जेल कर्मचारी नरेन्द्र कुमार, पप्पु राम, रणबीर सिंह, मनोज कुमार,जसविन्दर सिंह, सुशील कुमार, अशोक कुमार, जयदत्त, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, हरिओम, मुंशी राम, रोहताश कुमार,धर्मबीर सिंह, सविता देवी आदि उपस्थित थे।