January 10, 2025

स्वामी धर्मानन्द स्कूल में ‘हरियाली तीज’ की रौनक

Faridabad/Alive News : झाडसैतली स्थित स्वामी धर्मानन्द स्कूल में हरियाली तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व सावन के महीने में प्रकृति के सौंदर्य को दर्शाते हुए बादलो व वर्षा ऋतु के आगमन की खुशी प्रदर्शित करता है। इस पर्व के साथ नृत्य, लोकगीत व विभिन्न प्रकार के आकर्षक वेशभूषा व झूला-झूलने का विशेष महत्व है।

इस दिन लड़कियां व स्त्रियां हाथों पर मेहन्दी व हरे रंग के वस्त्र व आभूषण ग्रहण करती है। आज स्वामी धर्मानन्द के प्रागंण में हरियाली तीज का पर्व बडे ही उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की छात्र-छात्राएं रंग-बिरंगी वेशभूषा में आए व सुन्दर सजीले झूले पर झूलकर व सावन के गीतो पर नृत्य की बहुत खुश हुए।

इस प्रकार तीज का यह पर्व अपने पारम्परिक रूप से स्वामी धर्मानन्द में सम्पन्न किया गया। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गौतम भी बच्चों के इस उल्लस में सम्मलित हुई व सभी विद्यार्थियों एवं सभी अध्यापिकाओं को तीज पर्व की बधाई दी।