Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी स्थित न्यू मिलेनियम हाई स्कूल में सामाजिक संस्था जनसेवावाहिनी द्वारा स्वदेशी अपनाओ और स्वस्थ रहो अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शपथ ली है कि वह स्वयं भी सचेत रहेंगें और दूसरों को भी जागरूक करेंगें।
कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता की मुहिम जनआंदोलन बन चुका है। स्वच्छता से ही हमारा स्वास्थ्य और देश दोनों समृद्ध एवं शक्तिशाली बन सकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमें विदेशी वस्तुओ का वहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओ को अपनाना चाहिए।
वही जनसेवावाहिनी के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य जीना है तो दूषित जल,असंतुलित खानपान, फास्टफूड, तंबाकू, गुटका के सेवन से बचना होगा।
इस अवसर पर स्कूल संस्थापक जयप्रकाश सिंह, स्कूल प्रिंसिपल किरण बाला, राहुल, बालकिशन, विक्रमचंद शर्मा, पिंकी, सविता, राधा, विमलेश, नीतू, मंजू, मीनू, पायल त्यागी, सीमा, बबीता, पूजा, रीना, रोहित, हेमतराम शर्मा, कविता, कमलेश, संध्या आदि अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।