Faridabad/Alive News: स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष भारत के नगरों और कस्बों को स्वच्छ नगर का सम्मान दिया जाता है उसी को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण फरीदाबाद में भी किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करें। निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था छात्र एवं छात्राओं के स्वच्छ शौचालय और गीला और सूखा कूड़ा डस्टबिनों के अलावा स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा निगम क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय में भी साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने कहा कि आगामी 17 फरवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम फरीदाबाद पहुंचेगी उसी को लेकर निगम क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर सुश्री द्विजा, जॉइंट कमिश्नर करण सिंह,एडवाइजर अनिल मेहता,एक्सईएन पदम भूषण, एक्सईएन सुशील ठाकरान, एक्सईएन ओमदत्त,एक्सईन ओ पी कर्दम सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।