January 15, 2025

SVC बैंक ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

Faridabad/Alive News : एनआइटी स्थित एसवीसी बैंक ने समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए ब्रांच में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ बैंक मैनेजर आशुतोष कुमार ने किया साथ उन्होने अपनी आँखों की भी जांच कराई।

इस शिविर में लगभग 160 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया एसवीसी बैंक की और से निरंतर समाजसेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। इसी कडी में आँखों के प्रसिद्ध संस्थान सेंटर फॉर साईट के सहयोग से ब्रांच में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।

शिविर में डॉ. प्रीति सक्सैना और अजय चौहान ने आँखों की जांच की जबकि ब्रांच कर्मचारी नितेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार, कुमार हर्ष, अजीश कुमार, मोनू शर्मा और हर्ष ठाकुर ने विशेष भूमिका निभाई।