January 13, 2025

खत्म हुआ सस्पेंस, कंगना रनौत ‘सीता’ के रोल में आएंगी नजर, करीना का नाम भी आया था सामने

Mumbai/Alive News : कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी हाल ही में रिलीज हुई है, इस फिल्म में कंगना रनौत जयललिता के रोल में नजर आ रही हैं। कंगना रनौत की एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी आज हो गयी। 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना रनौत फिल्म सीता में टाइटल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा था, आखिरकार कंगना का नाम फाइनल हो गया है। खबरें आई थीं कि करीना कपूर खान को भी सीता का रोल ऑफर किया गया था मगर उ्न्होंने बहुत मोटी रकम इस फिल्म के लिए मांगी थी।

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है कि फिल्म का पूरा नाम सीता द इनकर्नेशन है। इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे। वहीं निर्माता हैं सलोनी शर्मा।

सीता फिल्म के राइटर एस एस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी है। इस फिल्म के डायलॉग और गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

कंगना रनौत ने क्वीन, मणिकर्णिका, पंगा, तनु वेड्स मनु और थलाइवी जैसी फिल्मों से खुद का बेहतरीन टैलेंट हर बार साबित किया है। फैंस उन्हें सीता के रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। केवी विजयेंद्र प्रसाद ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पसंद इस रोल के लिए कंगना रनौत ही हैं।