December 24, 2024

हल्की सी बारिश में डूबा सूर्या नगर फेज 2, सैकड़ो परिवार प्रभावित

Faridabad/Alive News : सूर्या नगर फेज-2 के ईस्ट ब्लॉक के लोग पिछले कई दिनों से मुख्य सड़क पर बरसात का पानी से काफी परेशान है। पानी की उचित निकासी ना होने के कारण हल्की सी बारिश से मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। मुख्य सड़क पर पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी ठप होने के कारण पूरा फेज पानी में डूब गया है।

दरअसल, सूर्या नगर फेज 2 में हल्की सी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भरा है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि आज क्षेत्र की आबादी पहले से दोगुनी हो गई है। पाईप आबादी के अनुसार छोटे पड़ रहे हैं। ऐसे में जल निकासी ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही और बीते दिनों हुई बरसात के कारण आज भी सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों ने बताया कि वह इसकी शिकायत निवर्तमान पार्षद, विधायक, निगम अधिकारियों और सीएम विंडो पर से कई बार कर चुके है। लेकिन कोई समाधान नही हुआ है।

लोगों ने कई बार इसकी शिकायत लिखित में उक्त समस्या से निगम के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समस्या के कारण आस-पास के लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है। इसके अलावा आरडब्ल्यूए प्रधान बीके चौधरी, महासचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि यह समस्या काफी पुरानी है। लोग कई सालों से इस समस्या के समाधान के लिए जगह जगह भटक रहे है। लेकिन अधिकारी बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ रही है।