January 22, 2025

पांच गोशालाओं का औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News : हरियाणा गोशालाओं के पर्यवेक्षक संजय खट्टर एवं फरीदाबाद अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने पांच गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित सेवादारों से उनकी समस्याओं और अनेक प्रकार की अनिमितताओं के बारे मे पूछा जिसकी वजह से गोधन को आकस्मिक होन वाली मौत से बचाया जा सके।

वहां उपस्थित कर्मचारियों एवं सेवादारों ने बताया कि जब सडक़ से गोधन को गोशालाओं में आते है। तो उन्होंने पॉलीथीन खाया होता है जिससे उसके उदर में अत्यंत पीड़ा की वजह से उनकी मौत हो जाती है। अन्यथा यहां कोई ऐसी वजह नही की उनकी मौत चारा न मिलने या अन्य किसी कारण से हो।

ये पांच गोशालाओं है तिगांव अधाना पटी नवादा मोहना गोशाला फैजपुर ओर मोठूका गोशाला अतिरिक्त उपायुक्त ने ज्यादातर समस्याओं को वही से फ़ोन पर उनका निपटारा कर दिया और कुछ के लिए उन्होने उपायुक्त महोदय से करवाने का पूर्ण आस्वासन दिया और सरपंचों से निवेदन किया कि वो स्थानीय मंडियों ओर गोप्रमियों को अपने साथ जोडक़र इसे अच्छी तरह चलाये जिससे कोई समस्या उत्पन्न ना हो।