Faridbad/Alive News: 36वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जहां एक तरफ सभी कारीगर अपनी कारीगरी दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कारीगरों के चेहरे पर मायूसी भी नजर आई है। जम्मू कश्मीर से पशमीना का स्टॉल लगाने वाले विक्रेता, ग्राहक ना आने के कारण परेशान है। स्टॉल ऑनर का कहना है कि ग्राहक ना होने के कारण 4 दिन से एक पैसा नहीं कमाया है।
स्टॉल नंबर 745 पर पश्मीना शॉल की स्टाल लगी हुई है। पशमीना की शोल बनाने के लिए लेह लद्दाख से पशमीना की ऊन आती हैं। पशमीना शॉल को बनाने में कम से कम जीरो माइनस पर ऊन की कताई की जाती हैं। जिसके बाद एक पशमीना शॉल बनकर तैयार होता है।
स्टॉल ऑनर आर्यन शाहिद का कहना है कि मेला अथॉरिटी के द्वारा मेला परिसर में स्टॉल पीछे देने के कारण लोग उनकी दुकान पर नहीं आ रहे है। जिससे उनकी कुछ भी बिक्री नही ही रही है। इंटरनेट ना चलने के कारण भी समस्या आ रही है।